नए रिश्ते की शुरुआत, काम में स्पर्धा और विदेश यात्रा की इच्छा जल्दी पूरी होने के संकेत दे रहे हैं कार्ड्स - India news today

Latest

Wednesday, September 30, 2020

नए रिश्ते की शुरुआत, काम में स्पर्धा और विदेश यात्रा की इच्छा जल्दी पूरी होने के संकेत दे रहे हैं कार्ड्स

बुधवार, 30 सितंबर 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 8 राशियों के लिए दिन महीने का आखिरी दिन कई मामलों में भाग्यशाली साबित हो सकता है। कुछ लोगों के लिए किसी नए रिश्ते की शुरुआत का संकेत दिख रहा है। कुछ लोगों को विदेश जाने में आ रही रुकावटों से मुक्ति मिल सकती है। वहीं, 4 राशियों के लिए दिन कुछ परेशानी भरा हो सकता है। मेष राशि वालों के लिए अपनी पसंद का साथ मिलने का है दिन, वृष राशि वालों के लिए अध्यात्म और ज्ञान की ओर झुकाव होने का समय, मिथुन राशि वालों के लिए भावनात्मक असंतुलन वाला हो सकता है दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से।

  • मेष - TWO OF PENTACLES

आपके अंदर की कला और कलाकार को आज योग्य संगत मिलेगी। अपनी कला और व्यवहार में आप उचित संतुलन बनाकर आगे बढ़ेंगे। आपकी विदेश जाने की कामना जल्दी पूरी होगी। आपकी कला और मिलनसार स्वभाव के कारण आस पड़ोस में आप चर्चा में रहेंगे। अर्थार्जन के लिए यदि आप अवसरों में से चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो अपने दिल की सुनें।
करियर - अपने काम के प्रति भावनाओं को दुर्लक्षित ना करें।
लव - व्यक्तिगत जीवन का निर्णय जीवन साथी की सहमति से ले।
हेल्थ - काम से जुड़े तनाव एंजाइटी पैदा कर सकता है।

  • वृषभ - PAGE OF CUPS

आज आप परिवार के और करीब महसूस करेंगे। अपने काम को छोड़कर और भी विषय के बारे में रुचि होगी। ऑकल्ट साइंस या अध्यात्म से जुड़े विषय के बारे में जानकर लोगों से ज्ञान प्राप्ति हो सकती है। अपने अभी तक के निर्णय और जीवन शैली का अभ्यास आगे की योजना पर सफलता से अमल करने के लिए मददगार होगा।
करियर - करियर से जुड़े अवसर अधिक सोच-विचार और कृति की कमी के वजह से खो सकते हैं।
लव - पार्टनर्स के बीच रोमांटिक मूड बना रहेगा।
हेल्थ - अस्थमा या सांस की बीमारी से पीड़ित लोग स्वास्थ्य की तरफ ध्यान रखें।

  • मिथुन - THE HIGH PRIESTESS

आपको अवसर मिलने के बावजूद भी आप उन पर गौर नहीं कर पाएंगे या अमल करना भावनात्मक असंतुलन के कारण मुश्किल होगा। अपने विचारों में स्पष्टता न रख पाना आपके और आसपास के लोगों को तकलीफ दे सकता है। अपने स्वभाव को बदलने की कोशिश करें। अधिक विचार और चिंता की वजह से आप ना खुद सुखी रहेंगे ना अपने आसपास सुखी वातावरण का निर्माण कर पाएंगे।
करियर - उच्च शिक्षण या पीएचडी करने वालों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।
लव - काम के तनाव का असर रिलेशनशिप पर ना होने दें।
हेल्थ - मेडिकल क्षेत्र के लोग इंफेक्शन का शिकार हो सकते हैं।

  • कर्क - 7 OF SWORDS

अपने व्यवहार में पारदर्शिता रखना जरूरी होगा। आप अपने काम को बखूबी निभाएंगे। आपकी स्वकेंद्रितता और व्यवहारिकता से आपके आसपास के लोग आपके बारे में गलतफहमी बना सकते हैं। आपके बारे में हो रही गलत चर्चा का असर आप पर नहीं होगा। व्यवहार को और आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग लोगों से आप जुड़ सकते हैं। अपने काम के प्रति बढ़ता आत्मविश्वास आपको जल्दी सफलता प्रदान करेगा।
करियर - काम के प्रति निष्ठा और वक्त का लिहाजा रखना जरूरी होगा।
लव - पार्टनर आपके स्वभाव का गलत फायदा उठा सकते हैं।
हेल्थ - शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।

  • सिंह - ACE OF PENTACLES

दिन की शुरुआत में उत्साह रहेगा। अपने काम या आर्थिक व्यवहार को प्रभावित ना करें। आने वाले पैसों का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। यदि आपको किसी का लिया पैसा लौटाना होगा, तो योजना बनाकर पैसों का इस्तेमाल करें। आज जितनी आसानी से पैसा प्राप्त होगा, उतनी आसानी से जा भी सकता है।
करियर - एग्रीकल्चर से जुड़े लोग अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं।
लव - वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।
हेल्थ - काम और जीवन की भागदौड़ से दूर रहकर आराम करें।

  • कन्या - 9 OF SWORDS

हर किसी के जीवन में समस्याएं होती हैं। वैसे ही आपके जीवन में कुछ ना कुछ समस्याएं रहेंगी। अपने बारे में रखे नकारात्मक सोच और समस्याओं के प्रति निराशा आपकी नींद पर असर कर रहा है। महत्वपूर्ण काम को अधिक महत्व दें. यह कठिन समय आपकी निष्ठा और मेहनत की परीक्षा लेगा। काम को वक्त पर करने से मानसिक तनाव कम हो सकता है।
करियर - जानकार व्यक्ति की सलाह से नौकरी से जुड़ा निर्णय लें।
लव - लव लाइफ में निराशा मिल सकती है।
हेल्थ - नींद से जुड़ी बीमारी का इलाज तुरंत शुरू करें।

  • तुला - FOUR OF SWORDS

आज अपनी समस्याओं से निडर होकर आगे बढ़ने का प्रयास करें। निजी जीवन से जुड़ी तकलीफ का उत्तर आपको मिलने के बावजूद भी आप परिस्थिति को स्वीकार नहीं करेंगे। यदि समस्या रिलेशनशिप से जुड़ी हो तो अपना वक्त और न बर्बाद करें। मनचाहे व्यक्ति या चीज को ना मिलना, आपके भविष्य में आने वाले बुरे समय से बचाने का प्राकृतिक तरीका हो सकता है।
करियर - काम में मन नहीं लगेगा।
लव - रिलेशनशिप का कठिन समय शुरू होगा।
हेल्थ - बैठे काम करने की वजह से मांसपेशियों से जुड़ी तकलीफ सता सकती है।

  • वृश्चिक - ACE OF WANDS

अपने जीवन से जुड़ी परिस्थिति को काबू करपाना आपके लिए आसान होगा। आपको नेतृत्व दिखाने का अवसर भी मिलेगा और जिम्मेदारी को बेहतरीन तरीके से निभाने की वजह से परिवार में आदर और नौकरी की जगह उन्नति मिल सकती है। परिवार से जुड़े सभी निर्णय सफल होंगे। आपकी दूरदृष्टि से आपको औरों के लिए निर्णय या उनको मार्गदर्शन देने में सफलता प्राप्त होगी।
करियर - फर्नीचर और इंटीरियर से जुड़े लोगों का फसा हुआ पैसा वापस मिलेगा।
लव - रिलेशनशिप में नवीनता और आनंद बना रहेगा।
हेल्थ - मूत्र विकार की तकलीफ बढ़ सकती है।

  • धनु - THE HANGEDMAN

आप योजना और कामों में समानता रखने की वजह से प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं। अपनी गति को कम ना होने दें। जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती। आपको अपने मार्ग से भटकना नहीं है। आज की मेहनत आपको काफी आगे ले जा सकती है। परिवार से जुड़ी समस्याएं धीरे धीरे कम होगी। मित्र से हुई बातचीत आपका हौसला बढ़ा सकती है।
करियर - काम में अचानक बदलाव आ सकता है।
लव - पार्टनर के प्रति नजरिया बदलने की कोशिश करें।
हेल्थ - स्वास्थ्य में बदलाव सात्विक जीवन शैली अपनाने से होगा।

  • मकर - THREE OF WANDS

प्रतीक्षा और संयम का फल आपको प्राप्त होगा। यात्रा में विलंब होने की आशंका यात्रा के समय अपने सामान का ध्यान रखें। अगर काम किसी दस्तावेज की वजह से अटका हुआ है, तो प्रतीक्षा का समय और बढ़ सकता है। परिवार से बनी दूरी आपको उदास और काम के प्रति नीरस बना सकती है। अपने आसपास सकारात्मक उर्जा बनाए रखने का प्रयत्न करें।
करियर - उन्नति और काम का श्रेय मिलने में वक्त लग सकता है।
लव - पार्टनर के बीच तनाव को खत्म करने की कोशिश करें।
हेल्थ - सेहत में सुधार होगा।

  • कुंभ - 10 OF WANDS

सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का समांतर प्रभाव होने के कारण आपके काम होंगे। लेकिन, जरूरत से ज्यादा वक्त लगेगा या धीमी गति से होंगे। आपकी एकाग्रता और काम के प्रति निष्ठा काम पूरा करने में मददगार होगी। आपके काम के साथ व्यक्तिगत जीवन के लिए वक्त निकालना जरूरी होगा। अपने काम से विश्राम लेकर काम नयी उर्जा के साथ शुरू करें।
करियर - काम को डेडलाइन से पहले खत्म करना तनाव बढ़ा देगा।
लव - वैवाहिक जीवन से जुड़ी जिम्मेदारी बढ़ सकती है।
हेल्थ - काम की भाग दौड़ में अपने शारीरिक स्वास्थ्य को दुर्लक्षीत ना करें।

  • मीन - THREE OF SWORDS

रिलेशनशिप से जुड़ी समस्या को अधिक महत्व देने की वजह से आपका काम के प्रति ध्यान हट सकता है। जो आपकी बड़ी परेशानी का एक और कारण होगा। लोगों की पहचान करना सीखें। हम चाहे जो भी कठिनाइयों से गुजर रहे हों, अपना परिवार साथ कभी नहीं छोड़ेगा, यह बात को ध्यान रखकर ही निर्णय लें। माता पिता के प्रति व्यवहार सुधारने की आवश्यकता है।
करियर - काम को कायदे के दायरे में रहकर ही करें।
लव - रिलेशनशिप आपकी प्रगति के मार्ग में रुकावट बन रहा है तो उस से दूरी बनाए रखना बेहतर होगा।
हेल्थ - दिनचर्या का पालन योग्य तरीके से करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wednesday rashifal 39 September 2020 daily horoscope in hindi pranita deshmukh dainik rashifal rashifal in hindi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n3xGN6

No comments:

Post a Comment