काम के मामलों में उलझन भरा, करियर और बिजनेस में तरक्की मिलने का हो सकता है दिन - India news today

Latest

Monday, September 28, 2020

काम के मामलों में उलझन भरा, करियर और बिजनेस में तरक्की मिलने का हो सकता है दिन

सोमवार, 28 सितंबर 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 7 राशियों के लिए कई मामलों में मनचाही सफलता मिलने का रह सकता है। कुछ राशि वालों के लिए दिन थोड़ा उलझन भरा रह सकता है। कुछ लोगों को बिजनेस में तरक्की मिलने का दिन हो सकता है। वहीं, 5 राशियों के लिए किसी ना किसी मामले में परेशानी भरा रह सकता है। मेष राशि वालों के लिए मनचाही तरक्की पाने का है दिन, वृष राशि वालों के लिए कुछ असफलता भरा हो सकता है समय, मिथुन राशि वालों के लिए आत्म परीक्षण करने का है समय। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से।

  • मेष - ACE OF SWORDS

दिन आज काम से जुड़ी उलझन से भरा रहेगा। फिर भी आपको हर काम में मनचाही प्रगति प्राप्त होगी। जिस भी काम को आप हाथ लगाएंगे, उस काम से जुड़ी कुछ ना कुछ प्रगति होने की वजह से आप का मनोबल बना रहेगा। परिवार के प्रति आपका नजरिया थोड़ा सा बदलेगा, जिसकी वजह से परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की नाराजगी आप के प्रति कम हो सकती है।
करियर - कम्प्यूटर से जुड़े लोग अपने ज्ञान को और बढ़ाने की कोशिश करें।
लव - पार्टनर के साथ बात करते समय शब्दों का खास ख्याल रखें
हेल्थ - आंखों से जुड़ी बीमारी थोड़ी तकलीफ दे सकती है।

  • वृषभ - KING OF WANDS

काम से जुड़ी तकलीफ हो या असफलता दोनों ही आपका धैर्य कम नहीं होने देंगे। अपने काम के प्रति निष्ठा और लगन की वजह से आपको भले ही सफलता अभी ना मिली हो, लेकिन फिर भी काम से जुड़े कुछ ना कुछ प्रगति हासिल करने में आप कामयाब रहेंगे। अपने विचारों में और निर्णय में थोड़ा लचीलापन लाने की जरूरत है। पिता के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा निभाने की कोशिश करें।
करियर - विदेश में पढ़ रहे छात्र अपने करियर को लेकर खुश रहेंगे।
लव - वैवाहिक जीवन से जुड़ा कोई भी निर्णय आत्म केंद्रित हो कर ना लें।
हेल्थ - घुटने और जोड़ों का दर्द थोड़ा सता सकता है।

  • मिथुन - QUEEN OF WANDS

जब काम अपने हिसाब से ना हो रहे हो या मनचाही प्रगति हमें ना मिल रही हो। हम किसी ना किसी को अपने असफलता के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। आपका यही स्वभाव आपकी प्रगति के लिए आज बाधा ला सकता है, इसलिए आत्म परीक्षण करें। किसी और के प्रति व्यक्तिगत टिप्पणी देने से परहेज रखें। आप विवादों में उलझ सकते हैं। परिवार की बुजुर्ग स्त्री के साथ वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है।
करियर - अपने काम को पूरा करने के लिए गलत मार्ग का अवलंब ना करें।
लव - वैवाहिक जीवन में आपका वर्चस्व बना रहेगा।
हेल्थ - थायराइड से जुड़ी समस्या को कम करने के लिए कदम उठाना पड़ेगा।

  • कर्क - TWO OF WANDS

अपने काम को केवल पूरा कर देना यही आपका लक्ष्य नहीं होगा, बल्कि उस काम के द्वारा आपको मानसिक समाधान की प्राप्ति हो यह भी आपके लिए आज महत्वपूर्ण रहेगा। अपने काम को और बढ़ाने का प्रयास जारी रहेगा। विदेश में काम करने के लिए या विदेश से जुड़ा काम करने की इच्छा आपकी आज और भी प्रबल रहेगी। अपने काम और पारिवारिक जीवन को आप योग्य तरीके से संतुलन में बनाए रखेंगे। काम और परिवार के साथ साथ आपको व्यक्तिगत जीवन के प्रगति के लिए भी ध्यान देना जरूरी होगा, यह याद रहे।
करियर - व्यापार से जुड़े लोग अपना काम विदेश तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
लव - लव लाइफ में प्रगति के लिए अपने अंदर क्या बदलाव लाना जरूरी है इस बात पर गौर करें।
हेल्थ - स्वास्थ्य में आई समस्याओं के बावजूद भी आप का मनोबल बना रहेगा।

  • सिंह - THREE OF CUPS

परिवार और मित्र के साथ बिताया समय आपको अधिक आनंद देगा। आज आपके काम करने की इच्छा थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन यह आपको आपके लक्ष्य से नहीं भटकाएगी। अपनी मानसिक उर्जा बनाए रखने के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में थोड़ा बदलाव लाना जरूरी है और यही बात पर आज आप अधिक ध्यान देंगे। पारिवारिक कार्यक्रम में नए परिचय बन सकते हैं।
करियर - काम के प्रति लिए हुए कष्टों का फल मिलना शुरू होगा।
लव - पार्टनर्स में मित्रता और समझदारी बनी रहेगी।
हेल्थ - स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

  • कन्या - SIX OF SWORDS

एक लक्ष्य पूरा होने के बाद हम तुरंत किसी और नए लक्ष्य की तरफ भागना शुरू करते हैं और यही हमारी बातें हमें जीवन के प्रति और अनिर्णय की स्थिति वाला बना देती है। इसलिए, हम जहां है, वही बात का पहले आनंद लें और फिर अपने नए लक्ष्य की ओर जाने की कोशिश करें। काम से जुड़ा निर्णय अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को ध्यान में रखकर लें।
करियर - काम में बदलाव या तबादला होने की आशंका है।
लव - काम से जुड़े निर्णय में पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा।
हेल्थ - घर के छोटे बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित तकलीफ हो सकती है।

  • तुला - WHEEL OF FORTUNE

आज आपको आर्थिक लाभ अचानक से हो सकता है। असफल कामों को भी सफल बनाने की ऊर्जा और क्षमता आज आप में होगी और यही कारण की वजह से आप किसी भी बात को लेकर हार जल्दी नहीं मानेंगे। अपनी उन्नति के साथ-साथ परिवार की उन्नति के लिए भी आपके प्रयत्न रहेंगे। घर से जुड़ी आर्थिक उन्नति पर आपका खास ध्यान रहेगा।
करियर - स्टॉक मार्केट और शेयर व्यापार से जुड़े लोग अपने काम में ज्यादा जोखिम न लें।
लव - वैवाहिक जीवन में सुख और शांति रहेगी।
हेल्थ - पेट से जुड़ी जुड़ी बीमारी दिन की शुरुआत में तकलीफ दे सकती है।

  • वृश्चिक - EIGHT OF PENTACLES

अपने काम को और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को आज अधिक महत्व देना होगा। अपने काम में आप मेहनत के द्वारा ही सफलता पा सकते हैं। किसी और मार्ग का अवलंब ना करें, ना ही अपने काम के काम से जुड़ी योजनाओं के बारे में जरूरत से ज्यादा चर्चा करें। उच्च शिक्षण की प्राप्ति की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप या किसी से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। लेकिन, शिक्षण से जुड़े अपने निर्णय को जांच कर ही लें।
करियर - सोने से जुड़े व्यापारियों को व्यवहार सावधानी से करने होंगे।
लव - रिलेशनशिप में फ्रेशनेस लाने की कोशिश करें।
हेल्थ - अधिक काम की वजह से शरीर में थकान और नींद में बेचैनी महसूस होगी।

  • धनु - 10 OF PENTACLES

परिवार के सदस्यों से ठीक से बातचीत ना होना या उनके साथ अच्छे संबंध ना रख पाना आज आपको थोड़ा उदास बना सकता है। परिवार के साथ आर्थिक बातों को लेकर वाद विवाद उत्पन्न ना करें। आपकी बातों की वजह से परिवार का कोई सदस्य दुःखी हो सकता है, जिसका असर आप पर और पूरे परिवार पर भी नजर आएगा।
करियर - व्यक्तिगत कामों के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त होगी
लव - पति पत्नी में हुए विवाद को जरूरत से ज्यादा महत्व ना दें।
हेल्थ - घर के बुजुर्गों व्यक्ति को दांत से जुड़ी बीमारी की तकलीफ हो सकती है ।

  • मकर - QUEEN OF SWORDS

आज आपको पारंपारिक पद्धतियों के साथ-साथ नई तकनीकों को अपनाना भी सीखना होगा। आज आप जितने ज्यादा विस्तृत विचार से समस्या की तरफ देखेंगे, उतना जल्दी और आसानी से आपको हल प्राप्त होगा। रिश्तो से जुड़े कुछ पुरानी बातों को भूल कर नई उम्मीद के साथ रिश्तों पर काम करने की कोशिश करें। किसी की कृति को माफ करते समय उससे मिली सीख को भूलना नहीं है, यह भी याद रहे।
करियर - एचआर और मैनेजमेंट से जुड़े लोग काम में अधिक व्यस्त रहेंगे।
लव - वैवाहिक जीवन से जुड़े निर्णय में महिलाओं का वर्चस्व रहेगा।
हेल्थ - मानसिक तनाव शारीरिक बीमारी की वजह हो सकताहै ।

  • कुंभ - QUEEN OF CUPS

अपने वहम को दूर करने के लिए अपने मन की बातों को खुलकर लोगों के सामने बाताना होगा। वरना, आपके रिश्ते और भी बिगड़ सकते हैं। मन ही मन में दबाई हुई भावनाओं से डर और असुरक्षा महसूस हो रही है जो आपकी निर्णय क्षमता को कम कर रही है और काम की स्फूर्ति पर असर दिखा रही है। भावनात्मक रूप से सबल होने के लिए किसी की मदद लें।
करियर - महिलाओं को अपने काम और पारिवारिक जीवन में संतुलन लाना कठिन होगा।
लव - पार्टनर्स में हुआ मनमुटाव बात को सही तरीके से ना करने की वजह से और बढ़ सकता है।
हेल्थ - अधिक चिंता के कारण बीपी से जुड़ी तकलीफ हो सकती है।

  • मीन - KING OF CUPS

मीन राशि के लोग कभी कभी जरूरत से ज्यादा भावनाओं को ज्यादा प्रधानता देते हैं और यही बातों की वजह से किसी और की समस्या सुलझाते समय वह खुद अपने लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं। इसलिए, आज काम करते वक्त या किसी की भी मदद करते वक्त अपनी भावनाओं को काबू में रख कर ही काम करें। परिवार के सदस्य से। हुए वाद विवाद का असर आप पर आपके काम पर दिखेगा।
करियर - काम में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए भावनाओं को और काम के प्रति जिम्मेदारी को अलग रखें।
लव - पार्टनर्स एक दूसरे के सामने भावनाएं अच्छी तरीके से व्यक्त कर पाएंगे।
हेल्थ - घर के बुजुर्गों की स्वास्थ्य की चिंता आज आपको सता सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Monday rashifal 28 September 2020 daily horoscope in hindi pranita deshmukh dainik rashifal rashifal in hindi daily horoscope


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36gqXJx

No comments:

Post a Comment