मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत, आम से भरे ट्रक में छिपकर हैदराबाद से आगरा जा रहे थे - India news today

Latest

Sunday, May 10, 2020

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत, आम से भरे ट्रक में छिपकर हैदराबाद से आगरा जा रहे थे

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के पाठा गांव के पास एक ट्रक पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रक में दो ड्राइवरों और एक कंडक्टर सहित कुल 18 लोग सवार थे। इनमें से 15 हैदराबाद में मजदूरी करते थे। सभी मजदूर आम से भरे इस ट्रक में बैठकर आगरा जा रहे थे।

हादसा एनएच 44 नरसिंहपुर और सिवनी सीमा के बीच हुआ है। ट्रक पलटने से 15 मजदूर इसके नीचे दब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर और एसपी पहुंचे।नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि यह सभी मजदूरट्रक में छिपकर घर जा रहे थे।

एक मजदूर तीन दिन से बीमार, सभी का कोरोना टेस्ट होगा

सिविल सर्जन अनिता अग्रवाल के मुताबिक,गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। इसमें से एक को सिर में गंभीर चोट आई है, वहीं दूसरे को फ्रैक्चर हुआ है। बाकि अन्य घायलों की हालत स्थिर है। इनमें से एक घायल को तीन दिन से सर्दी, खांसी और बुखार है। इसे देखते हुए 5 मृतकों समेत सभी 18 लोगों केसैंपल भी लिए गए हैं। सभी का कोरोना टेस्ट होगा।।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
5 laborers killed, 11 injured as truck overturns in Narsinghpur in Madhya Pradesh,


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wl2xJI

No comments:

Post a Comment